नई दिल्ली. मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में बुधवार को तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण आठ बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. तामेंगलोंग के वार्ड नंबर चार स्थित न्यू सलेम में भूस्खलन से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई. वे सभी सगे भाई-बहन थे भूस्खलन के कारण इलाके के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में पानी निकलने की वजह से बच्चे बह गये.
पास ही के एक अन्य इलाके में भी भूस्खलन हुआ जिसमें दो भाई-बहन की मौत हो गई. इसके अलावा वार्ड न. दो के नीगाईलुआंग में एक महिला और उसका बेटा भूस्खलन की चपेट में आ गये. जिला अधिकारी और पुलिस शवों की तलाश कर रही है और स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रही है. भूस्खलन के कारण इलाके का राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों से संपर्क टूट गया है. इलाके के लोगों में घटना के बाद से दहशत है. लोगों की मदद के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है.