डेस्क। प्रदेश में एक तरफ जहां रेप और गैंगरेप मामलों के चलते तमाम बहन-बेटियां वैसे ही कितनी कष्टदायी स्थितियों से दो-चार होती हैं वहीं हद तो तब हो जाती है जब ऐसे मामलों में वह पुलिस की लापरवाही और असंवेदशीलता का शिकार होती हैं।
गौरतलब है कि ऐसे कितने ही मौके आये जब ऐसे मामलों की पीड़िताओं ने राजधानी लख्रनऊ के विधान भवन के सामने या मुख्यमंत्री आवास पहुच आत्मदाह की चेतावनी या कोशिश तक की गई और उन्नाव वाला गैंगरेप मामला इसकी बानगी रहा है। बावजूद इसके अब भी ऐसे मामलों में अक्सर ही पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता सामने आना जारी है।
इसी क्रम में आज प्रदेश के फतेहगढ़ जनपद में दौरे को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चाक चौबंद सुरक्षा को तोड़ते हुए एक ऐसी ही रेप पीड़िता जब गुहार के लिए आगे बढ़ी तो तमाम अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में जैसे तैसे उसे कारवाई का आश्वासन देकर मनाया गया। लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों भला उस बेचारी कों इस हद तक लाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फतेहगढ़ में लोहिया अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एक रेप पीड़िता ने उनका सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके नजदीक पहुंच गई। घटना से पुलिस प्रशासन के अफसरों के पसीने छूट गए। महिला को तत्काल वहां से हटाया गया। उसके मामले में कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे शांत कराया गया। मामले में मुख्यमंत्री ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल जब आज सुबह मुख्यमंत्री का काफिला लोहिया अस्पताल पहुंचा। यहां पर उन्होंने इमरजेंसी कक्ष के बाहर डाक्टरों से दवाईयों से जुड़ी जानकारियां ली। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। यहां पर उन्होंने चार मारीज विजय, सरोजनी, सुंदरी और नितिन से इलाज के बारे में जानकारी ली। वार्ड में उमस के कारण गर्मी ज्यादा होने के कारण मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एसी नहीं लगा सकते तो कम से कम कूलर लगा लिया जाए। ताकि लोगों को परेशानी कम हो।
वहीं इसी दौरान लोहिया अस्पताल से महिला अस्पताल जाते वक्त एक रेप पीड़िता मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उन तक पहुंच गई। उसने रोते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि पांच माह में उसके मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा टूटने पर अधिकारियों के पसीने छूट गए। वह महिला को किनारे ले गए और कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे शांत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री लोहिया आवास विकास मैदान के लिए रवाना हो गए। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उनके साथ विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी और नागेन्द्र सिंह मौजूद रहे।