नई दिल्ली. 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से ठीक पहले आज हुई जीएसटी परिषद की बैठक में आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. मोदी सरकार ने 29 चीजों पर जीएसटी घटाकर 0 प्रतिशत कर दिया है. जिन उत्पादों के टैक्स स्लैब में राहत दी गई है उनमें अधिकतर हैंडीक्राफ्ट उत्पाद हैं. इनके अलावा 39 और वस्तुओं की टैक्स दर को 5 फीसदी व 12 फीसदी कर दिया. कुछ मामलों में फैसला नहीं हो सका जिनमें जीएसटी रिटर्न भरन, रियल एस्टेट व पेट्रोल डीजल को जीएसटी दायरे में लाना शामिल है. बैठक होने तक यही उम्मीद जताई गई थी कि परिषद रियल इस्टेट को जीएसटी के दायरे में ला सकती है.
बैठक में पेट्रोल-डीजल पर भी फैसला होने की उम्मीद थी. दरअसल पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. खुदरा व्यापारियों ने भी माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सरल बनाने की मांग की थी. आपको बता दें कि काउंसिल की बैठक ऐसे समय पर हुई जब राजस्व में लगातार कमी आई है. नवंबर महीने में जीएसटी से सिर्फ 80, 808 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जबकि जुलाई में जीएसटी से 94 हजार करोड़ मिले थे.