Saturday , April 20 2024
Breaking News

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कार्यक्रम का ऐलान, 16 जून को होगा भारत-पाक का मैच

Share this

नई दिल्ली! अगले साल यानी 2019 में इंग्लैंड में होने वर्ल्डकप के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में पांचवी बार खेला जाएगा. 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. इस साल 10 टीमें  हिस्सा लेंगी. ये मैच ओवल में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा. उसका पहला मुकाबला अफ्रीका के साथ साउथंप्टन के हैंपशायर में होगा.

1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया 2019 वर्ल्डकप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और अपने नौ राउंड रॉबिन लीग मैचों को छह अलग-अलग स्थलों पर खेलेगी. भारतीय टीम साउथेम्प्टन (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान), बर्मिंघम (इंग्लैंड और बांग्लादेश) और मैनचेस्टर (पाकिस्तान और वेस्टइंडीज) में दो-दो मैच जबकि ओवल (ऑस्ट्रेलिया), नॉटिंघम (न्यूजीलैंड) और लीड्स (श्रीलंका) में एक-एक मैच खेलेगी.

टीम इंडिया के वर्ल्डकप में इन टीमों से होंगे मुकाबले

  • 5 जून : दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)
  • 9 जून : ऑस्ट्रेलिया ( ओवल )
  • 13 जून : न्यूजीलैंड ( नॉटिंघम )
  • 16 जून : पाकिस्तान (मैनचेस्टर)
  • 22 जून : अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)
  • 27 जून : वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)
  • 30 जून : इंग्लैंड (बर्मिंघम)
  • दो जुलाई : बांग्लादेश (बर्मिंघम)
  • छह जुलाई : श्रीलंका (लीड्स)
  • नौ जुलाई : पहला सेमीफाइनल (मैनचेस्टर)
  • 11 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (बर्मिंघम)
  • 14 जुलाई : फाइनल (लॉर्ड्स)

2019 वर्ल्ड कप के सारे मैच यूके के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं. सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहरों में होंगे, जिनमें शामिल हैं- लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टॉन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन, कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट. विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच  डे-नाइट होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा. उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को क्वॉलिफायर चैंपियन अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा जो ब्रिस्टल में डे/नाइट मैच खेला जाएगा. मौजूदा आईसीससी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 बार की पूर्व चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ करेगा. विंडीज टीम मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियन है और उसका पाक के खिलाफ मैच 31 मई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.

 

Share this
Translate »