बरेली। हलाला और तीन तलाक जैसी कुप्रथा के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द करने वाली बरेली की निदा खान के खिलाफ बेहद ही घिनौना फतवा जारी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ आखिरकार बाकायदा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान के खिलाफ तथाकथित फतवा जारी करने के मामले में उनके पूर्व पति शीरान रजा खां, शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम और मुफ्ती अफजाल रजवी के खिलाफ बरेली शहर के बारादरी थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि उक्त आरोपियों पर तिरस्कार करने, धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और धमकी देने आदि के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। बरेली में फतवे पर मुकद्दमे का सम्भवत: यह पहला मामला है।
जानकारी के मुताबिक तहरीर में निदा खान ने कहा है कि वर्ष 2015 में उनकी शादी आला हजरत खानदान के शीरान रजा खां से हुई थी। बाद में उनका तलाक हो गया। अब उनके बीच कई मुकद्दमे चल रहे हैं। शीरान उनके खिलाफ मनचाहे फतवे जारी कराते रहते हैं।