Tuesday , January 13 2026
Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बिहार के सभी जेलों में एक साथ छापा, मचा हड़कंप

Share this

नई दिल्ली! स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार में सुरक्षा के मद्देनजर सभी जिलों में आज एक साथ छापेमारी की गई है. राज्य की हर जेल में जिला प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की है. जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है.

हालांकि, जेल में जांच पड़ताल एक आम प्रक्रिया मानी जाती है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही समय राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापा मारकर जांच-पड़ताल की जा रही है. आईजी जेल ने इस बात की पुष्टि की है. बताया गया है कि गृह विभाग के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है.

गोपालगज में पुलिस अधीक्षक रसीद जमा के नेतृत्व में मंडल कारागार में छापेमारी की गई है. यहां हर वार्ड की तलाशी ली गई है. इस कार्रवाई से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया है.

गोपालगंज के अलावा गया केंद्रीय कारागार, सीवान जेल और छपरा मंडल कारागार में सघन जांच की गई है.

Share this
Translate »