अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी ने आज दिगम्बर अखाड़ा में परमहंस रामचंद्र दास महाराज की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक दिगम्बर अखाड़ा के श्रीमहंत संत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज के सपनों को अवश्य साकार किया जायेगा।
इसके साथ ही सभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस है,आज हम परमहंस जी की पुण्यतिथि मना रहे हैं। ऐसे मौके पर देश में रामराज्य लाने के लिए हर नागरिक को अपना सहयोग देने का संकल्प लेना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वच्छ और सुंदर प्रदेश के निर्माण में योगदान करने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि अयोध्या को भी सुंदर और विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। सरकार के साथ आम नागरिक सहभागी बनेंगे तभी बदलाव आयेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जायेगा।
उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना इस प्रतिबंध को सफल नहीं बनाया जा सकता है। श्री योगी ने कहा कि जीव सृष्टि बचानी है तो पर्यावरण को बचाना होगा। इसके पूर्व उन्होंने महंत रामचंद्र दास परमहंस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की। इस मौके पर अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्यों के साथ सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ के भाजपा नेता मौजूद रहे।