चंपावत! उत्तराखंड के चंपावत में रक्षाबंधन का जश्न अनोखे स्टाइल में मनाया जाता है. देवीधुरा के बाराहीधाम स्थित खोलीखांण दुबाचौड़ा मैदान में इस साल भी फलों से बग्वाल खेली गर्इ.
आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी जब बग्वाल (पत्थर युद्ध के नाम से प्रसिद्ध) से ठीक दो मिनट पहले बारिश रूक गई और पत्थर युद्ध खेलने के बाद बारिश फिर से शुरू हो गई.
शुरूआत में फल-फूलों से बग्वाल खेली गई, लेकिन दो मिनट बाद ही पत्थर बरसने लगे. जिस कारण 60 से अधिक लोग घायल हो गए. बग्वाल खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बायरल वीडियो में आप लोगों को बग्वाल खेलते देख सकते हैं.
खबरो से मिली जानकारी के मुताबिक बग्वाल देखने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा व राज्य मंत्री धन सिंह रावत के अलावा विदेश के लोग भी पहुंचे थे.