Saturday , January 10 2026
Breaking News

रक्षाबंधन पर सानिया, पीटी ऊषा सहित 55 महिलाओं को पीएम ने ट्विटर पर किया फॉलो

Share this

नयी दिल्ली! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा बंधन के मौके पर खेल और मीडिया जगत की हस्तियों समेत ट्विटर पर 55 महिलाओं को फॉलो किया. इन महिलाओं में बैडमिंटन युगल खिलाड़ी अश्विनी पोन्नप्पा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कर्मन कौर थंडी, धावक पीटी उषा, पूर्व मिस इंडिया और बाल अधिकार कार्यकर्ता स्वरूप, पत्रकार रोमाना इसार खान, श्वेता सिंह, पद्मजा जोशी, शीला भट्ट और शालिनी सिंह शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अभिनेत्री कोएना मित्रा, भारोतोलक करनाम मल्लेश्वरी, फोटो पत्रकार रेणुका पुरी और भाजपा की कुछ सदस्य एवं राज्य सरकार की मंत्रियों को फॉलो किया. मोदी द्वारा फोलो की गई कुछ महिलाओं ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और उन्हें रक्षा बंधन की बधाई दी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रक्षा बंधन के मौके पर उन्हें ट्विटर पर फोलो किया है.

प्रधानमंत्री अपने निजी ट्विटर हैंडल पर 2000 लोगों को फोलो करते हैं जबकि 4.37 करोड़ लोग मोदी को फोलो करते हैं. उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीएमओ इंडिया विश्व नेताओं समेत 438 लोगों को फोलो करता है जबकि 2.69 करोड़ लोग इसे फोलो करते हैं.

Share this
Translate »