गरी – 200 ग्राम
गरी मखाना पाग बनाने के लिए सबसे पहले मखानों को कड़ाही में डालकर हल्का सा सेक लें। जब ये थोड़े से गर्म हों जाएं तो इन्हें मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें । इसके बाद कडाही में गरी डालें, इसे अच्छे से सेक लें और इसे भी थोड़ा सा पीस लें।
अब एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें, जब चाशनी अच्छे से बन जाए तब इसमें गरी – मखाना डालें। अब एक थाली में थोड़ा सा घी लगाएं और इस मिश्रण को इसमें फैलाएं।
जब ये जम जाए तब इसे टुकड़ों में काट लें। गरी-मखाना पाग बनकर तैयार है, ये कई दिनों तक खराब नहीं होता है आप इसे एयरटाइट डब्बे में भरकर कई दिनों तक काम में ले सकती हैं।
वहीं अगर आप चाहें तो इसमें अन्य मेवे भी मिला सकती हैं, इससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।