लखनऊ। प्रदेश के दो अलग-अलग जनपदों में लापरवाही और तेज रफ्तार एक बार फिर जहां दो लोगों का काल बन गई वहीं तकरीबन तीन दर्जन लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि जहां जनपद बहराइच में तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई वहीं जनपद बाराबंकी में एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस लापरवाही के चलते सड़क किनारे खड़े एक डम्पर से टकरा गई जिससे तकरीबन 30 तीर्थ यात्री घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बहराइच में मंगलवार सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो परिवारों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहड़ा गांव निवासी आनंदस्वरूप सिन्हा उनके पड़ोसी अमित श्रीवास्तव बोलेरो में बोलेरो में अपने-अपने परिवार समेत कहीं गये थे।
वहीं वापसी के दौरान आज मंगलवार सुबह गोंडा-बहराइच मार्ग पर थाना पयागपुर क्षेत्र में झाला तरहर गांव के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग भी दौड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से किसी तरह निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सावित्री सिन्हा और उनके बेटे दीपक सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घायलों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।
इसी प्रकार आज ही जनपद बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक टूरिस्ट बस फैजबाद हाईवे पर खड़े एक डंपर से टकरा गई। बस में सवार करीब 30 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक बस पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रही थी। मंगलवार तड़के गाड़ी जब बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में असेनी मोड़ के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से जा भिड़ी।
इस दौरान बस में सवार सभी श्रद्धालु नींद में ही थे। जोर का झटका लगते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए 30 यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से छह की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे के चलते कई घंटे हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। बाराबंकी शहर कोतवाल धनन्जय सिंह का कहना है कि बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ है। घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है।