Tuesday , April 23 2024
Breaking News

राहुल ने शेयर की मानसरोवर झील की तस्वीरें और लिखी बेहद अहम बातें

Share this

नई दिल्ली। एक तरफ जहां विपक्षी और विरोधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नही चूक रहे हैं वहीं राहुल गांधी अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नित नए दार्शनिक अनुभवों से दो-चार होते हुए यात्रा का पूरा आनन्द उठा रहे हैं। इतना ही नही अपने अनुभवों और इस आनन्द को वो बखूबी सभी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर मानसरोवर झील की तस्वीरें शेयर कर कहा कि यहां कोई द्वेष नहीं है। गांधी ने ट्विटर पर मानसरोवर झील की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इस ट्वीट पर राहुल गांधी ने लिखा, ‘मानसरोवर झील का पानी बहुत मंद और शांत है। वो सब कुछ देता है और कुछ नहीं खोता। कोई भी यहां का पानी पी सकता है। यहां द्वेष नहीं है। यही कारण है कि हम भारत में इस पानी की पूजा करते हैं।’

इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘जब बुलावा आता है तब कोई व्यक्ति कैलाश जाता है। मैं इस बात से बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा।’ वह गत 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया।

ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और वह कई हजार फुट नीचे आ गया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा का संकल्प लिया है।

Share this
Translate »