लखनऊ! देश में आज पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने भारत बंद किया है. जिसके चलते समाजवादी पार्टी सहित 21 दलों ने उनका साथ दिया है. इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार ने अपना कोई भी वादा नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को घमंड है, लेकिन चुनाव आने पर जनता इनको सबक सिखाएगी. साथ ही कहा कि पूरा विपक्ष धरना दे रहा है तो आज ही कीमतें बढ़ा दी गई हैं.
अखिलेश ने कहा कि सरकार की कोई तैयारी नहीं है. वह विकास रोकने वाले लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन से आयात बढ़ा लिया. नोट बंदी भी इसलिए की ताकि चीन से आयात बढ़ाया जा सके.