Saturday , May 31 2025
Breaking News

दिलीप कुमार की हालत गंभीर ICU में भर्ती,फैंस कर रहे सलामती की दुआ

Share this

मुंबई! जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार जिन्हें सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता की पत्नी एवं अदाकारा सायरा बानो ने गुरुवार को बताया था कि उन्हे निमोनिया हुआ है. 95 वर्षीय अभिनेता को बुधवार को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

95 वर्षीय दिलीप कुमार नेजल फीड पर हैं. उन्हें जो खाना दिया जा रहा था वो भारी मात्रा में उनके फेफड़ों में जमा हो गया है. डॉक्टर्स को लगता है कि अभी दिलीप कुमार की हालत ऐसी नहीं है कि उन्हें मुंह के जरिए खाना दिया जाए. इस वक्त उन्हें ढेर सारी दवाईयों भी दी जा रही हैं.

लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने कहा, वह तीन दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहेंगे लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है. डॉक्टर जांच कर रहे हैं और उनका इलाज जारी है. उनकी हालत सामान्य है और हम उनकी प्रगति से काफी खुश हैं. दिलीप कुमार के भतीजे फैसल फारूकी ने सबसे पहले उनके बीमार होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की थी. ‘‘बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग’’ दिलीप कुमार को आज भी ‘राम और श्याम‘, ‘अंदाज’, ‘आन’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’ आदि फिल्मों में उनके अभिनय के लिए सराहा जाता है.

Share this
Translate »