Tuesday , April 23 2024
Breaking News

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब

Share this

नई दिल्ली। रॉफेल डील को लेकर लगातार कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं जिसके तहत जहां आज पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने भी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब भाजपा यह कह रही है कि राफेल डील सस्ते में हुई है। यदि ऐसा है तो 126 विमानों के स्थान पर 36 विमान की क्यों खरीदे गए? जिस पर जोरदार तरीके से जवाब देते हुए वर्तमान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एंटनी अच्छी तरह से जानते हैं कि डील में किस तरह से मोलभाव किया गया था।

रक्षा मंत्री नई दिल्ली में इंडियन वूमेन ऑफ प्रेस कार्प्स के कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित कर रही थीं। रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल विमानों की डील यूपीए के समय में नहीं हुई थी। साथ ही कहा कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को डील से बाहर किया गया था। कम विमान खरीदने के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने उतने ही विमान का ऑर्डर किया जितने हम चाहते थे। 126 विमान खरीदने के लिए समय चाहिए।

Share this
Translate »