नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में माओवादियों के संगठन जब तब कोई न कोई खौफनाक घटना को अंजाम देने में लगे रहते हैं। इसी क्रम में आज आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में रविवार को अराकू (अजनजा) विधानसभा सीट से विधायक सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दोनों नेताओं की हत्या को भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि घटना को तब अंजाम दिया गया जब विशाखापटनम से करीब 125KM दूर अराकू के थुतांगी गांव में सर्वेश्वर राव और एस सोमा एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। तभी भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
ज्ञात हो कि सर्वेस्वरा राव वाईएसआरसीपी से अलग होकर टीडीपी में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में वे मंत्री थे। पुलिस के मुताबिक उन्हें कई बार माओवादियों की ओर से हत्या की धमकियां मिलती रही हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया है। दोनों नेताओं की हत्या के बाद उनके समर्थकों में गुस्सा व्याप्त है।