लखनऊ। अभी लोकसभा हालांकि दूर हैं लेकिन सियासी दलों में अभी से मनमुटाव और आपसी खींचतान सामने आने लगी है। जिसके चलते देश के सबसे अहम सूबे उत्तर प्रदेश में ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को अब एक जोरदार झटका उस वक्त लगा जब चार दशकों से अधिक समय से पार्टी से जुड़े रहे एक वरिष्ठ नेता द्वारा आज इस्तीफा दे दिया गया है।
गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी के मेंबर मणिशंकर पांडेय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वाराणसी के रहने वाले मणिशंकर पांडेय 45 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े थे। वह एमएलसी भी रह चुके हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर से नाराजगी की वजह से यह निर्णय लिया है। मणिशंकर पांडेय ने इस्तीफे के बाद अभी किसी पार्टी में जाने की पुष्टि नहीं की है। वहीं सूत्रों का कहना है कि वह बीजेपी में जा सकते हैं।