Wednesday , January 14 2026
Breaking News

शूटिग के दौरान घायल हुईं कृष्ण की राधा

Share this

स्टार भारत सीरियल राधाकृष्ण में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका सिंह शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. दरअसल, शूटिंग के दौरान मल्लिका सीढ़ियों से गिर गईं. वहीं थोड़ी देर के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी और तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. मल्लिका का घायल होने की वजह से सीरियल ‘राधाकृष्ण’ की शूटिंग को 3 घंटे से ज्यादा समय तक रोकनी पड़ा सूत्रों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस उन्हें लेकर तुरंत डॉक्टर के पास पहुँचा. वहीं डॉक्टर ने उन्हें कम्प्लीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी. उनके दाहिने घुटने में चोट लगी है. जल्द से जल्द ठीक होने के लिए वे फिजियोथैरेपी का सहारा ले रही हैं.

मल्लिका की हालत को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने उनके बिना ही शूटिंग करने का फैसला लिया है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के बाद आने के लिए कहा. हालांकि इस घटना के बाद मल्लिका की कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आई है.

Share this
Translate »