Tuesday , April 23 2024
Breaking News

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के घर से करोड़ों की नकदी बरामद

Share this

नयी दिल्ली! आयकर विभाग ने दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के घर छापेमारी के बाद उन पर 100 करोड़ की कर चोरी का आरोप लगा है. छापेमारी के दौरान उनके घर से करोड़ों की नकदी और  जेवरात मिले हैं. उनके घर से कई तरह के बिल और अहम दस्तावेज भी मिले हैं. अब इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी.  कैलाश गहलोत ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा, मैंने जमीन बेची है उसका पैसा मेरे पास था इसके अलावा पहले कई कंपनियों में काम किया है उसका पैसा है. हालांकि गहलोत ने कौन सी जमीन बेची इसकी जानकारी वह नहीं दे सके. अब इन आरोपों पर गहलोत  पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया क्या होगी ?

छापेमारी के वक्त दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए? इस छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कम से कम 16 परिसरों पर करीब 30 अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मंत्री और अन्य लोगों से जुड़े दो विनिर्माण फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह कारवाई की जा रही है.

Share this
Translate »