नई दिल्ली। ज्ञान अर्जित करने के लिए उम्र कभी आड़े नही आती इसका जीता जागता ताजा उदाहरण उस वक्त सामने आया जब केरल में राज्य सरकार ‘अक्षरा लक्षम’ साक्षरता मिशन के तहत अलप्पुझा की रहने वाली 96-वर्षीय कार्तियानी अम्मा ने साक्षरता परीक्षा में 100 में 98 अंक पाकर मिसाल कायम की।
गौरतलब है कि 98 अंक प्राप्त करने वालीं कार्तियानी अम्मा ने कहा कि मैं बच्चों को पढ़ता देख प्रेरित हुई, बचपन में पढ़ने का अवसर नहीं मिला। अगर पढ़ने का अवस मिला होता तो सरकारी अधिकारी बन गई होती। अब कम्प्यूटर सीखना चाहती हूं।
ज्ञात हो कि साक्षरता परीक्षा में शामिल होने वालीं कार्तियानी अम्मा सबसे उम्रदराज महिला हैं। उनकी परीक्षा देते हुए तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। सीएम पिनराई विजयन ने कार्तियानी अम्मा को सम्मानित किया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साक्षरता परीक्षा में 43,330 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 42,933 पास हुए हैं।