लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर वाजपेयी किये जाने पर हालांकि कहा कि इससे उन्हें कोई दुख नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि यदि बीजेपी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहती है तो ये संकल्प ले कि बटेश्वर जो भारत रत्न की जन्मस्थली है। यहां इकाना से भी भव्य, सुंदर और बड़ा स्टेडियम बनाकर दिखाएं।
वहीं बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि इकाना भगवना विष्णु का नाम था, उनका नाम नहीं था। बीजेपी वोट के लिए भगवान को कुछ भी कर सकती हैं। उन्होंने बीजेपी पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांट रही है। बीजेपी ढोंगी हैं और हमें ढोंगिया से डर है।
दरअसल आज अखिलेश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने बटेश्वर ब्रह्मलाल मंदिर पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ बेटा, बेटी व सांसद भाई धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे।