नई दिल्ली। देश के राज्य पंजाब में एक बार फिर आतंकियो की चहलकदमी से तमाम सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। वहीं अब सुरक्षाबलों की टॉप लिस्ट में शामिल आतंकी जाकिर मूसा के पंजाब में दिखने के बाद से ही जम्मू और पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बीते दिनों पंजाब में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना के बाद से ही दोनों प्रदेशों में सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची हुई है।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बर्फबारी के चलते पाकिस्तानी आतंकियों ने अब घुसपैठ के लिए जम्मू संभाग और पंजाब की सीमाओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में घुसपैठ को रोकना सुरक्षाबलों के लिए ये बेहद चुनौती भरा टास्क हो गया है। जाकिर मूसा ए++ श्रेणी का आतंकी है और सेना ने उसपर 12 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
हालांकि इसकी जानकारी होते हुए पंजाब पुलिस सतर्क हो गई है। पठानकोठ आतंकी हमले की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने राज्य में चौकसी बढ़ा दी है। गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमारे पास इस बात की जानकारी थी कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है। इसलिए एहतियाती ये कदम उठाए गए हैं। शहर में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।
इसके साथ ही पंजाब पुलिस की तरफ से आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर जारी की गई है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमें उसके अमृतसर के पास होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसलिए, हमने सार्वजनिक तौर पर जाकिर मूसा के पोस्टर लगा दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वह उसके बारे में किसी तरह की जानकारी मिलती है तो पुलिस को तुरंत बताएं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही सैन्यकर्मी बनकर पिस्टल के बल पर संदिग्धों ने इनोवा कार लूटी थी। उनके फिरोजपुर में प्रवेश करने की सूचना मिलते ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। पूरे जिले में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं। वहीं सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारियों को कार की फोटो और नंबर भेजकर उन्हें विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। पंजाब पुलिस भी अलर्ट पर है। हर आने-जाने वाले की सघन जांच हो रही है। वहीं पंजाब से लगते राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं बीएसएफ के प्रवक्ता आरएस कटारिया ने बताया कि उनके पास अभी तक सीमा क्षेत्र में संदिग्धों के प्रवेश होने की सूचना नहीं है लेकिन इसके बाद भी सुरक्षा की दृष्टि से फिरोजपुर और फाजिल्का की सीमा चौकियों को अलर्ट करते हुए उनके पास कार की फोटो भी भेजी गई है। कार लुटेरों की गतिविधियों को रोकने के लिए तारबंदी के सभी गेट अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिए गए हैं और आर्मी का पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है।