लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रेलवे के लिए दिन अच्छे नही चल रहे हैं क्योंकि जहां एक तरफ प्रदेश में लगातार उनकी गाड़ियां बेपटरी हो रही हैं वहीं हाल ही में उनके मंत्री का भी कार्यक्रम न सिर्फ बेपटरी हुआ बल्कि बड़ा हादसा भी होते-होते रह सा गया था। इसी क्रम में अब मुरादाबाद- बरेली रुट पर बीती रात मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे मुरादाबाद से लखनऊ रुट पूरी तरफ बाधित हो गया और ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया।
गज्ञैरतलब है कि इसके चलते लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों के रूट बदल गए, जबकि उसी रुट चलकर लखनऊ आने वाली ट्रेनें 14 घंटे देरी से पहुंची। देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर रेल अधिकारी पहुंच गए। ट्रेन चलाने के लिए अधिकारियों ने तमाम गाड़ियों को कानपुर रुट से डायवर्ट कर चलाया, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन उसी रुट से रवाना हुईं।
वहीं दिल्ली की ओर से लखनऊ आने वाली तमाम ट्रेन कानपुर रुट से चलकर आईं। इसमें खासतौर पर 12230 लखनऊ मेल दोपहर 12 बजे तक भी नहीं पहुंच सकी। ट्रेन 6 घंटे देरी से आई। जबकि, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 14 घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5.30 घंटे समेत चंडीगढ़-डिब्रूगढ़, अर्चना, किसान व सरयू यमुना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।
जबकि मुरादाबाद रुट से आने वाली ट्रेनों में 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 10.30 घंटे, 22418 महामना एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 7 समेत उपासना, बाघ और कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई।