नई दिल्ली। देश में तकरीबन तीन साल पूर्व एक बेहद ही चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई नारेबाजी मामले की जांच पूरी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य सहित 10 लोगों के खिलाफ देशद्रोह के मामले में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) 124A 323, 465, 471,143, 149, 147, 120B सहित अन्य धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में नामजद कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली, और खलिद बशीर भट का नाम हैं।
देशद्रोह मामले में पुलिस की चार्जशीट पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत मंगलवार को विचार करेगी। बता दें कि चार्जशीट दाखिल करने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अभियोग से जरूरी अनुमति ले ली गई। जांच के दौरान मिली जनकारी के अनुसार कन्हैया कुमार ने लगभग तीन साल पहले यानी 9 फरवरी 2016 उन प्रदर्शनकारियों की अगुवाई की थी जिसमें देश विरोधी नारे लगाए गए थे।