Tuesday , April 23 2024
Breaking News

दो ट्रकों की टक्कर से लगी आग में चालक की मौत, रैन बसेरे में घुसे बेकाबू ट्रक ने ली युवक की जान

Share this

लखनऊ। प्रदेश में रफ्तार और लापरवाही के चलते हादसों का सिलसिला बखूबी जारी है। इसी क्रम में जहां जनपद कानपुर में शुक्रवार देर रात हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रकों की भिड़ंत से आग लग गई। आग इतनी तेज और भयंकर थी कि ट्रक चालक को बाहर निकलने का मौका तक न मिल पाया। चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के गुजैनी फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात आगे चल रहे ट्राले की ब्रेक लगते ही पीछे से आया तेज रफ्तार ट्राला टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। धमाके की आवाज सुन स्थानीय लोग घरों से निकल आए। हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम पर दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। आग किन कारणों से लगी अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। एक ट्रक नागालैंड जबकि दूसरा राजस्थान का है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसके साथ ही जनपद बुलंदशहर के निकट औरंगाबाद कस्बे में स्याना बस स्टैंड के पास बने नगर पंचायत के रैन बसेरे में शुक्रवार रात बेकाबू ट्रक बिजली का खंबा तोड़कर अंदर जा घुसा।हादसे में ट्रक ने बाहर अलाव पर हाथ ताप रहे नगर पंचायत कर्मचारी समेत चार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा है। घायल हुआ नपाकर्मी अधिशासी अधिकारी का रिश्तेदार है। सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

इसी प्रकार जनपद बुलंदशहर- गढ़ हाईवे पर औरंगाबाद नगर पंचायत द्वारा बनाये गए अस्थायी रैन बसेरे के बाहर अलाव जल रहा था। अलाव पर 4-5लोग हाथ ताप रहे थे। इसी दौरान स्याना की ओर से आये बेकाबू ट्रक ने बिजली के खम्बे को तोड़ते हुए सभी लोगों को टक्कर मारते हुए ट्रक रैन बसेरे के अंदर जा घुसा।

जिसमें औरंगाबाद निवासी चंद्रपाल लोधी की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि गांव मानिया टीकरी निवासी नगर पंचायत के संविदाकर्मी और ईओ के रिश्तेदार लाल सिंह, औरंगाबाद निवासी हुकुम सिंह व सादाब गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक हैल्पर मौके से फरार हो गए।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो लोगों की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के लिये रेफर कर दिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

Share this
Translate »