नई दिल्ली! श्रीलंका के अधिकारियों ने इस वर्ष 73 भारतीयों को वीजा नियम का उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार किया है. शनिवार को कोलंबो से करीब 60 किलोमीटर दूर माटुगामा में एक फैक्ट्री से कुल 49 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया.
आव्रजन एवं प्रवास विभाग के अधिकारी ने कहा कि ये सभी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी रुके हुए थे. पिछले महीने इंगिरिया की फैक्ट्री में काम करने वाले 24 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था. वे भी वीजा अवधि के बाद रुके हुए थे. गिरफ्तार किए गए भारतीयों को मिरिहाना में स्थित आव्रजन हिरासत केंद्र भेजा गया है. आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गिरफ्तार लोगों को भारत भेजा जाएगा.