- प्रशासन की सूझबूझ से शांत रहा माहौल
लखनऊ। प्रदेश में कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित एक धार्मिक स्थल का दरवाजा आग से जल गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंजडुंडवारा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंजडूंडवारा कस्बे में सुबह सब्जी मंडी के पास एक धार्मिक स्थल के लकड़ी के दरवाजे में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया। घटना की जानकारी के बाद जिलाधिाकरी आर पी सिंह और पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
घटना के बाद एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी कैसे हुई अभी स्पष्ट नही हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Disha News India Hindi News Portal