Saturday , January 10 2026
Breaking News

वाघा बॉर्डर तक विंग कमांडर अभिनंदन के साथ आई महिला कौन है?

Share this

नई दिल्‍ली! विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत पहुंच गए हैं. उनकी वतन वापसी से पूरे देश में खुशी का माहौल है. उन्‍हें 27 फरवरी को पाकिस्‍तान ने अपनी हिरासत में ले लिया था, जब उनका विमान हादसे का शिकार हो गया था. करीब 60 घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पाकिस्‍तान ने शुक्रवार रात करीब 9.10 बजे अमृतसर के अटारी बार्डर पर भारत को सौंप दिया. इस दौरान उनके साथ एक महिला भी नजर आई, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन के साथ नजर आई यह महिला उनके परिवार की सदस्‍य नहीं हैं, बल्कि वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में वरिष्‍ठ अधिकारी हैं. डॉ फरेहा बुग्‍ती पाकिस्‍तान के विदेश कार्यालय में निदेशक हैं, जिनके पास भारत से संबंधित मामलों का प्रभार है. उनका दर्जा भारत के आईएफएस अधिकारी यानी विदेश सेवा अधिकारी के बराबर का है.

फारेहा पाकिस्‍तान की जेल बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव के मामले को भी देख रही हैं. पाकिस्‍तान ने जारूसी का आरोप लगाते हुए उन्‍हें मृत्‍युदंड की सजा सुनाई है. हालांकि यह मामला फिलहाल अंतराष्‍ट्रीय न्‍याय अदालत में है, जिसने मामले पर अंत‍िम फैसला आने तक कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा रखी है. 25 दिसंबर, 2017 को कुलभूषण की मां और पत्‍नी ने जब इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात की थी, तब भी फारेहा उनके बीच मौजूद थीं.

Share this
Translate »