नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को सपा के सदस्यों ने जहां यूपी में फर्जी मुठभेड़ मामलों को लेकर हुगामा किया वहीं आप के सदस्यों ने दिल्ली में चल रहे सीलिंग के मुद्दे को लेकर भारी शोरगुल और हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।
सभापति एम वेंकैया नायडू के शून्यकाल की घोषणा करने के बाद सपा के नरेश अग्रवाल ने यूपी में फर्जी मुठभेड़ का मामला उठाया। उसके साथ ही सपा और आप के सदस्य सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे। इसी के साथ कांग्रेस के केवीपी रामचन्द्रराव एक पोस्टर लेकर सदन के बीच में आगए।
इस बीच नायडू ने कहा कि नियम 267 के तहत फर्जी मुठभेड़ मामले को नहीं उठाया जा सकता है। सदस्य इसे दूसरे रूप में उठा सकते हैं। उन्होंने अग्रवाल को अपनी पार्टी के सदस्यों को सीट पर बुलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि दबाव बनाने से कुछ नहीं होगा। सदन चलाने की अपनी प्रक्रिया है। उन्होंने आप के संजय सिंह से भी अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया।