नई दिल्ली! डिश टीवी ने टीवी यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान का ऐलान करते हुए कहा है कि अब यूजर बेस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड फ्री चैनल्स देख सकते हैं. यानी 153 रुपए के बेस रिचार्ज बिना शुल्क वाले अनलिमिटेड चैनल्स देखे सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि अब फ्री चैनल्स की गिनती न सिर्फ 100 नहीं रहेगी और न ही इससे नेटवर्क कैपिसिटी फी(एनसीएफ) प्रभावित होगी.
अभी बेस पैक 130 रुपए(टैक्स छोड़कर) के रिचार्ज में 100 चैनल्स देख सकते हैं. 18 परसेंट जीएसटी के साथ यह पैक 153 रुपए का पड़ता है. लेकिन डिश टीवी ने नया प्लान जारी करते हुए ‘मेरा अपना पैक’ नाम से नया रिचार्ज प्लान जारी किया है. यदि यूजर्स कोई पेड चैनल चूज करता है तो भी उससे भी एनसीएफ प्रभावित नहीं होगा.
ट्राई के आदेश के अनुसार यूजर अपने पसंदीदा 100 चैनल चूज करेगा जिस के लिए उसे सिर्फ 130 रुपए हर महीने देने होंगे. कंपनी के अनुसार नए प्लान के अनुसार अनलिमिटेड फ्री टू एयर होने वाले चैनल्स इन 100 चैनल्स में काउंट नहीं होंगे. यानी आप 100 से ज्यादा अनलिमिटेड फ्री टू एयर चैनल्स देख सकते हैं.
यूजर्स को फ्री टू एयर चैनल्स के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. यानी यूजर बेस पैक में जो 100 फ्री टू एयर चैनल्स सेलेक्ट करता है उनमें 25 डीडी के चैनल्स होते थे. ऐसे में यूजर्स को 75 मनपसंद चैनल मिल रहे थे. लेकिन डिश टीवी के नए प्लान से अब आप अनलिमटेड फ्री टू एयर चैनल देख सकते हैं.