लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से महज कुछ ही घण्टे पहले ही आनन फानन में प्रदेश के विभिन्न आयोगों और बोर्ड के अध्यक्षों और सदस्यों के नामों को मुजूरी दे दी। इतना ही नही इसके द्वारा बखूबी अपने रूठे सहयोगियों को भी साधने की कोशिश की गई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा तथा आचार संहिता लागू होने के कुछ घंटे पहले ही प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न बोर्ड व आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों को मंजूरी दे दी है। भाजपा नेता जेपीएस राठौर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। जारी की गई लिस्ट में भाजपा ने गठबंधन के सहयोगियों कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के समर्थकों के नाम शामिल कर उन्हें साधने की कोशिश की है।