नई दिल्ली। आज इथियोपियाई एयर लाइन्स के एक विमान के अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते उसमें सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि अदीस अबाबा से नैरोबी आ रहा इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में क्रू समेत कुल 157 लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक विमान में सवार सभी यात्रियों की मृत्यु हो गई है। इथोपिया के प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि अदीस अबाबा से नैरोबी जाने वाली उड़ान संख्या ईटी 302 आज दुर्घटना की शिकार हो गई। विश्वास किया जा रहा है कि इसमें 149 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे।’
बताया जाता है कि यह विमान स्थानीय समयानुसार तड़के आठ बजकर 38 मिनट पर बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ और छह मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया। प्रधानमंत्री आबी अहमद के कार्यालय ने ट्वीट करके कहा, ‘आज सुबह अपनी नियमित उड़ान पर इथोपियाई एयरलाइंस बोइंग 737 से कीनिया के नैरोबी जा रहे लोगों के परिजन को उनके प्रियजन को खोने के प्रति वह गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।’
यह एयरलाइन अफ्रीका के कई स्थानों के लिए अपनी सेवाएं देती है। जिसकी वजह से यह महाद्वीप में काफी लोकप्रिय है। यह अफ्रीका के बाहर भी कुछ उड़ानें संचालित करती है। सुरक्षा के लिहाज से यह काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। हालांकि 2010 में कंपनी का एक विमान मेडिटेरेनियन सी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने बेरुट से उड़ान भरी थी और इसमें 90 लोगों की मौत हो गई थी।