नई दिल्ली। काफी पहले से ही कश्मीर में धारा 370 को लेकर बवाला और वहां के नेताओं का हो हल्ला जारी है। वहीं ऐसे में भाजपा द्वारा आज जारी अपने चुनावी संकल्प पत्र में धारा 370 के मुद्दे का शामिल किये जाने से तो जैसे कश्मीरी नेता बुरी तरह से बौखला गए हैं। जिसकी बानगी है कि वो इसको लेकर न सिर्फ अनाप शनाप बकने लगे हैं बल्कि खुले आम चुनौती भी देने लगे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जैसे ही धारा 370 का मुद्दा एक बार फिर शामिल किया, कश्मीरी नेता फारुख अब्दुल्ला ने भाजपा के इस मुद्दे की मुखालफत करते हुए कहा है कि यदि किसी ने इस मुद्दे को छेड़ने की कोशिश की तो हम उसका डटकर मुकाबला करेंगे। साथ ही उन्होंने देश से अलग होने की भी बात कही।
वहीं पीडीपी प्रमूख महबूबा मुफ्ती ने भी इस मामले में फारुख अब्दुल्ला के सूर में सूर मिलाया है और कहा है कि कश्मीर पहले से ही बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है और यदि इस मुद्दे को छेड़ा गया तो सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि देश में आग लग जाएगी। उन्होंने भाजपा को आग से न खेलने की चेतावनी भी दी।