नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर लड़कियों के शराब पीने से चिंतित हैं। उन्होंने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है जिससे मुझे डर लगने लगा है। सीएम ने कहा कि अब सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।
एक कार्यक्रम में पार्रिकर ने कहा कि ड्रग्स लेना कोई बड़ी बात नहीं है। अपने छात्र जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं आईआईटी बॉम्बे में था तो वहां कुछ स्टूडेंट गांजे का नशा किया करते थे। कुछ पर पॉर्न फिल्में देखने का भी नशा सवार था। इसलिए ये सब आज की समस्याएं नहीं है पहले भी ऐसा होता था।
राज्य में नशीले पदार्थों के होने वाले व्यापार के बारे में सीएम ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ लगातार जारी है और ये तब तक जारी रहेगा जब तक ये पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। पार्रिकर ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस बात का विश्वास है कि कॉलेज में नशीले पदार्थों का प्रसार बहुत ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से पुलिस इसे लेकर सख्त हुई है तब से करीब 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।