नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. सरकार के प्रयासों के बाद रोजाना ही कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं. देश में अब तक कोरोना वायरास से 3097 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 76 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के 10 दिन पूरे हो चुके हैं.
इस बीच अनेक शहरों में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं पा रहा है. हालांकि केन्द्र सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाया जायेगा कि नहीं. इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण दुनिया में करीब 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार कर गई है.
अबतक कुल 64 हजार 716 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से लगभग 45 हजार मौतें अकेले यूरोप में हुई हैं. जहां इटली में सबसे ज्यादा 15,362 मौतें हुई हैं, इसके बाद स्पेन में 11,947 मौतें, अमेरिका में 8,452 मौतें, फ्रांस में 7560 मौतें और ब्रिटेन में 4,313 मौतें हुई हैं. वहीं एशिया के देशों में ईरान में 3,452 और चीन में 3329 मौतें हो चुकी हैं.