कानपुर- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ ही सरकार भी चिंता बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद अनेक लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, इससे निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सख्त उपाये आजमा रहे हैं.
कानपुर के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि अगर कोई बाहर निकला तो 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, मुचलके पर पाबंद किया जाएगा. इन सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
लॉकडाउन को सफल करने के लिए कानपुर पुलिस ने कोरोना संक्रमित इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. इन सभी इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है. डीआईजी तिवारी ने बताया कि अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, कर्नलगंज और घाटमपुर को रेड जोन घोषित किया गया है.