मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार 15 अप्रैल को शानदार उछाल देखे गए थे और सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी. हालांकि दिन में बैंकिंग शेयरों की गिरावट के चलते शेयर बाजार ने अपनी सारी तेजी गवां दी और बाजार लाल निशान में बंद हो पाए हैं.
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 310.21 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 30,379.81 पर जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 68.55 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 8925.30 पर जाकर बंद हुआ है.
आज के ट्रेडिंग सेशन में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया. बैंक निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के चलते ये 19,000 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया. हालांकि कारोबार बंद होते समय बैंक निफ्टी 430 अंक टूटकर 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 19,057 पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में भी गिरावट रही और इन्होंने बाजार को नीचे खींचा.
आज सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 1189 अंक गिरकर बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी आज दिन के ऊपरी स्तर से 336 अंक गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा बैंक निफ्टी को देखें तो ये आज दिन के ऊपरी स्तर से 1127 अंक गिरकर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में निफ्टी के 27 शेयरों में तेजी के साथ तो 23 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है. चढऩे वाले शेयरों में यूपीएल 8 फीसदी तो एचयूएल 5.4 फीसदी ऊपर बंद हुए. वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 5.24 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. एचसीएल टेक में 5.01 फीसदी की तेजी रही और आईटीसी 4.76 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार के दौरान रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 76.45 पर जाकर बंद हुआ है और पिछले कारोबारी सेशन में ये 76.27 पर बंद हुआ था.