लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 727 हो गई। राज्य में इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि लखनऊ, आगरा कानपुर से एक एक लोगों की मौत होने की खबर है उन्होंने बताया कि अब तक 55 लोग इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 10,661 मरीज पृथकवास में हैं सरकार ने कोरोना मरीजों की ‘‘डेथ ऑडिट’’ कराने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में लगभग 60 प्रतिशत मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं।