Monday , April 22 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश में 20 से अधिक कोरोना मरीज वाले जिलों में भेजे जायेंगे वरिष्ठ अधिकारी

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज निर्देश दिये है कि प्रदेश के जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले है वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं और यह अधिकारी वहां जाकर स्थिति का जायजा लें.

अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मामले हैं, वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएं. ऐसे जिलों की संख्या 15 है, लेकिन चूंकि नोएडा में पहले से ही अधिकारी तैनात है, इसलिए चौदह जिलों में ऐसे अधिकारी तुरंत भेजे जाएं.

यह वरिष्ठ अधिकारी एक सप्ताह तक उस जिले में डेरा डालेंगे और वहां रोगियों के इलाज से लेकर जनता को बंटने वाले राशन और सामुदायिक रसोईघर आदि की व्यवस्था पर गहरी नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह घनी बस्तियों और गलियों में भी अपनी गश्त तेज करें और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवायें.

अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निदेज़्श दिये हैं कि जो दूसरे जनपदों या राज्यों से सामान लेकर वाहन आ रहे उन पर किसी भी हालत में यात्री न बैठायें जाएं. ऐसी स्थिति में वाहन जप्त कर लिये जायेंगे.

Share this
Translate »