प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से शनिवार 16 मई को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सीआरपीएफ के जवान ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मार दी. उसके बाद सीआरपीएफ जवान ने खुद भी जान दे दी. ये घटना थरवई के पडि़ला ग्रुप सेंटर की है. घटना का पता चलने के बाद कैंप में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. सीआरपीएफ जवान का नाम विनोद था. उन्होंने अपनी पत्नी विमला, बेटा संदीप और बेटी
सीआरपीएफ में ड्राइवर था विनोद
ग्रुप सेंटर में ही रहने वाले 224 बटालियन में ड्राइवर के पद पर तैनात 40 साल के विनोद कुमार यादव प्रयागराज जनपद के ही मेजा तहसील के सिरसा इलाके का रहने वाला था. वह सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पडिला परिसर में बने टाइप टू आवास में मिले कमरा नंबर 1127 में परिवार सहित रहता था.
उसने शनिवार भोर में करीब 3 बजे पत्नी विमला के साथ 15 वर्षीय बेटे संदीप और बेटी 12 वर्षीय सिमरन को गोली मार दी. गोली लगने से पत्नी और बच्चों की मौत के बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इससे चारों की मौत हो गई.