नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकेने के लिये पूरे देश में लागू लॉकडाउन का कारण आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं. औद्योगिक और व्यवसायिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से राज्य सरकारों की आय में भी बेहद गिरावट आई है.इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिये पैसा नहीं है. सरकार का खजाना खाली हो चुका है.
मनीष सिसोदिया ने बताया कि पिछले दो महीने में कर वसूली के तौर पर सरकार के पास कुल एक हजार करोड़ का राजस्व आया है. वहीं अन्य स्रोतों से 725 करोड़ रुपए खजाने में आए हैं.
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को प्रतिमाह 3500 रुपए बतौर वेतन देना होता है, लेकिन सरकार के पास सिर्फ 1725 करोड़ रुपए हैं. सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए मांगे हैं. इस बाबत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उन्होंने चि_ी भी लिखी है.