नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अधिकांश देशों में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आते जा रहे हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत हो रही है.
दुनिया के 213 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख कोरोना के नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 370,870 हो गई है. पिछले चौबीस घंटे में मृतकों की संख्या में 4454 की वृद्धि हुई.
जानकारी के अनुसार दुनियाभर में अब तक करीब 61.53 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 27.34 लाख लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है, जहां अब तक 1816,820 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुये हैं, वहीं अब तक 1.55 लाख लोगों की मौत कोरेाना संक्रमण के कारण हो चुकी है.
इसके अलावा ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 272,826 मामले सामने आये हैं, जबकि 38,376 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस में 3.96 लाख मामले आये हैं, जिसमें 4,555 लोगों की मौत हुई है. स्पेन में 2.86 लाख मामले आये हैं, जिसमें से 27,125 लोगों की मौत हुई है. वहीं इटली में 2.32 लाख मामले सामने आये हैं और 33.340 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं फ्रांस में 1.88 लाख मामले सामने आये हैं, जिसमें से 28,771 लोगों की मौत हो चुकी है.