नई दिल्ली. 2020 का पहला सूर्य ग्रहण कल यानी 21 जून, शनिवार को होगा. बता दें कि यह पूर्ण सूर्यग्रहण ना होकर आंशिक सूर्य ग्रहण है. सूर्य ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. इसके अलावा एशिया, अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी इस सूर्य ग्रहण को देखना मुमकिन होगा. इस आंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत कल सुबह 9 बजकर 15 मिनट से होगी और 12 बजकर 10 मिनट पर यह अधिकतम रहेगा. आइये आपको बताते हैं कि ग्रहण को आप घर बैठे ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं.
अगर आप ऐसी जगह पर रह रहे हैं जहां 21 जून को पड़ने वाला यह सूर्य ग्रहण दिखेगा, तो आप खुद अपनी आंखों से इसका अनुभव कर पाएंगे. ध्यान रहे कि सूर्य ग्रहण देखते समय अपनी आंखों के लिए प्रोटेक्शन लें. अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो पॉप्युलर चैनल जैसे TimeandDate और Slooh अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे. इसके अलावा NASA ट्रैकर का इस्तेमाल कर भी आप सूर्य ग्रहण लाइव देख सकते हैं. बता दें कि जून 2020 के बाद अगला सूर्य ग्रहण जून 2021 में होगा. हालांकि, दक्षिणी अमेरिका में एक पूर्ण सूर्यग्रहण भी इस साल होगा