Monday , April 22 2024
Breaking News

कोरोना वायरस के दूसरे और बेहद घातक चरण में पहुंच चुके हैं हम: WHO

Share this

नई दिल्ली. कोविड-19 का संक्रमण 87 लाख पार कर चुका है. भारत में भी ये आंकड़ा बीते हफ्तेभर में तेजी से बढ़ा. पिछले 24 घंटों में ही संक्रमण के लगभग 15 हजार मामले दिखे. अब WHO ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि वायरस ज्यादा खतरनाक फेज में जा चुका है और अबकी बार हालात पहले दौर से भी गंभीर होंगे. बता दें कि वैज्ञानिक पहले से ही वायरस के दूसरे चरण की बात करते आए हैं. और हाल ही में ये देखा गया कि वायरस के स्पाइक्स कई गुना तक बढ़े हैं, जिसकी वजह से वो लगभग 10 गुना खतरनाक हो चुका है. म्यूटेशन से गुजरकर खतरनाक हो चुका वायरस अब आसानी से बड़ी आबादी को प्रभावित कर सकता है जो लॉकडाउन में ढील के कारण घरों से बाहर है.

शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि हम नए और खतरनाक चरण में पहुंच चुके हैं. जिनेवा में वर्चुअल प्रेस वार्ता लेते हुए उन्होंने ये चेतावनी दी. इसका आधार गुरुवार को चौबीस घंटों के भीतर आए आंकड़े थे. एक ही दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा का ये आंकड़ा पहली बार आया है, जिनमें से आधे से ज्यादा मामले अमेरिका से हैं. इसके अलावा एशिया और मिडिल ईस्ट से भी काफी केस आ रहे हैं.

Share this
Translate »