- नई संचालन समिति का गठन
- संचालन समिति 34 सदस्यीय
- समिति की मीटिंग 17 फरवरी को
नई दिल्ली। पार्टी के आगामी पूर्ण सत्र के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई संचालन समिति का गठन किया है। नई संचालन समिति 34 सदस्यीय हैं जिनमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके एंटनी, अहमद पटेल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम समेत अन्य को शामिल किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह संचालन समिति कांग्रेस की कार्यसमिति की जगह लेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित की गई समिति की मीटिंग 17 फरवरी को कांग्रेस के मुख्यालय में होगी। बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष समेत कार्यसमिति में कुल 25 सदस्य होते थे, जिसमें 12 का चुनाव होता था और 12 सदस्य पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत होते थे।
गौरतलब है कि इस संचालन समिति में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, एके एंटोनी, मनमोहन सिंह,अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, गुलामनबी आजाद, एचपी साकिया, जनार्दन द्विवेदी, कमलनाथ, मोहन प्रकाश, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, अहमद पटेल, पीसी चाको, आशा कुमारी, ए चेल्ला कुमार, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, कर्ण सिंह, आरसी खुंटाई, पी चिंदबरम, सुशीला तिरिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, दीपक बावरिया, ऑस्कर फर्नाडीज, आनंद शर्मा, रणदीपसिंह सूरजेवाला आदि शामिल हैं।