Saturday , April 20 2024
Breaking News

सबा करीम का इस्तीफा, छोड़ेंगे बीसीसीआई महाप्रबंधक का पद

Share this

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एक और इस्तीफा होने की खबर सामने आ रही है. पूर्व क्रिकेटर और बोर्ड में महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम को उनके पद से हटने की जानकारी मिली है. जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. करीम दिसंबर 2017 में बोर्ड में आए थे, तत्कालीन सीईओ राहुल जोहरी के साथ मिलकर नियुक्तियों की अध्यक्षता कर रहे थे.

बोर्ड ने हाल ही में जोहरी का इस्तीफा स्वीकार किया था. जोहरी ने 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था. यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यों किया. जोहरी 2016 में बोर्ड से जुड़े थे, जिनका करार 2021 तक था. सौरभ गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था.

जोहरी जाने के एक हफ्ते बाद करीम का बीसीसीआई से बाहर आना क्यों हुआ? इसके पीछे क्या वजहें हैं और कौन जिम्मेदार होगा? इसके बारे में पता नहीं चल सका है. 52 वर्षीय सबा करीम चयनकर्ता भी रह चुके हैं. उन्होंने देश के लिए एक टेस्ट और 34 वनडे खेले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 120 मैच खेले, 

Share this
Translate »