Tuesday , June 3 2025
Breaking News

भाजपा कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन पर बोल रही झूठ: राहुल गांधी ने लगाये आरोप

Share this

नई दिल्ली. लगातार मोदी सरकार की आलोचना कर रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर झूठ को संस्थागत रूप देने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने भाजपा पर कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन विवाद पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने कहा है कि भ्रम जल्द टूटेगा और इसका खामियाजा भारत चुकाएगा. हालांकि यहां उन्होंन कहीं सरकार या प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं लिखा बल्कि सिर्फ भाजपा शब्द का प्रयोग किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप दिया है. यहां उन्होंने यहां तीन झूठ का उल्लेख किया. राहुल ने लिखा भाजपा द्वारा कोविड-19 परीक्षण और मौतों को गलत तरीके से प्रतिबंधित किया.

राहुल ने दूसरा आरोप अर्थव्यवस्था को लेकर लगाया और कहा कि एक नई गणना पद्धति का उपयोग करके जीडीपी के आंकड़े पेश किए. वहीं तीसरा आरोप लगाते हुये कहा कि मीडिया को भयभीत करके चीनी आक्रामकता को पेश किया गया. राहुल कहा कि ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और भारत कीमत चुकाएगा.

Share this
Translate »