Wednesday , January 14 2026
Breaking News

गृहमंत्री अमित शाह अस्वस्थ, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

Share this

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर सोमवार को देर रात दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उन्हें किस परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में अमित शाह कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होकर लौटै थे. वहीं सोमवार को देर रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है.

Share this
Translate »