नई दिल्ली. भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा तैयार शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड द्वारा परीक्षण किया गया. ओडिशा के बालासोर तट से छोड़े गए इस पृथ्वी-2 मिसाइल ने उन सभी लक्ष्यों को भेदे जो परीक्षण के लिए चुने गए थे.
सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. करीब आधा टन वजनी परमाणु बम ढोने में सक्षम यह मिसाइल 150 से 600 किमी तक वार कर सकती है. पृथ्वी सीरिज की तीन मिसाइलें हैं- पृथ्वी 1, 2 और 3. इनकी मारक क्षमता क्रमश: 150 किमी, 350 किमी और 600 किमी तक है.
जानकारी के अनुसार चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से जिस अत्याधुनिक मिसाइल को अंधेरे में दागा गया, वह पृथ्वी 2 है, इसलिए वह 350 किमी तक के रेंज में लक्ष्यों को ध्वस्त कर सकता है. खास बात यह है कि पृथ्वी श्रेणी की मिसाइलें भारतीय वायुसेना और थल सेना, दोनों ही अपने बेड़ों में शामिल कर चुकी हैं.