लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. अब उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. पहले लॉकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे समाप्त हो जाता था, लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार ने हफ्ते में 3 दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है.
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 30000 से कम मामले देखने को को मिले हैं. राजधानी लखनऊ सहित उन सभी शहरों में कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है, जहां पर संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा था.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज 29824 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि राज्य में कोरोना से हो रही मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की वजह से 266 लोगों की जान चली गई है.